पेट्रोल-डीजल से मिलेगी अब मुक्ति, जानिए सरकार कैसे नया ईंधन लाकर देगी लोगों को राहत

petrol
petrol

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल ओर डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है, वहीं देश के परिवहन सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ईंधन को लेकर एक बड़ा संदेश दिया है। बल्कि बात अब ये हो रही है कि पेट्रोल-डीजल की जगह कोई दूसरा ईंधन कैसे चलन में लाया जाए। देश इलेक्ट्रिक कारें आ तो रहीं हैं लेकिन उनकी पहुंच अभी आम आदमी तक नहीं बन पाई है।

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि मेरा सुझाव है कि यही वक्त है जब देश को वैकल्पिक ईधन की ओर जाना चाहिए. मैं पहले से ही बिजली को ईंधन की तरह इस्तेमाल करने पर जोर दे रहा हूं, क्योंकि भारत में सरप्लस बिजली है।

नितिन गडकरी का कहना है कि हम इस वक्त 81 परसेंट लीथियम-आयन-बैटरी भारत में बना रहे हैं। मेरे मंत्रालय ने आज लीथियम आयन के विकल्प को लेकर भी पहल की है। सभी संबंधित लैब रिसर्च में जुटी हैं। मंत्रालय अब हाइड्रोजन फ्यूल सेल्स को भी विकसित करने में जुटी है। उन्होंने कहा कि हम इस वक्त पेट्रोलियम, कोयला, नैचुरल गैस, ऑयल शेल का विकल्प तैयार करने में जुटे हैं जो कि देश के लिए इस वक्त बेहद जरूरी है।