
पेट्रोल व डीजल की कीमतें रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। 3 मई के बाद पेट्रोल पर ढाई रुपए व डीजल पर तीन रुपए से अधिक बढ़ चुके हैं। मंगलवार को भी पेट्रोल पर 28 पैसे और डीजल पर 32 पैसे की बढ़ोतरी हो गई है।
जयपुर में पेट्रोल पर शतक होने में केवल 70 पैसे की कमी है। डीजल भी 92.18 पैसे हो गया है। जयपुर में पेट्रोल के दाम 99.30 पैसे हो गए है। अलवर में सामान्य 100.05 रुपए, प्रीमियम 103.57 रुपए हो गया है।

श्रीगंगानगर, बीकानेर सहित कई जिलों में पहले ही पेट्रोल के दाम सौ रुपए पार कर चुके हैं। एक्सपर्ट के अनुसार पेट्रोल-डीजल के दामों में 2 रुपए तक की बढ़ोतरी की संभावना है।
यह भी पढ़ें-गूगल ने भारत में 30 समाचार संगठनों के साथ अपने न्यूज शोकेस की पेशकश की