यूपीआई ट्रांजैक्शन आंकडें जारी : फोनपे 46.04 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ पहले स्थान पर रहा

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने जून के यूपीआई ट्रांजैक्शन आंकड़ों को जारी कर दिया है। नए आंकड़ों के मुताबिक, फोनपे 46.04 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ पहले स्थान पर रहा।

कंपनी के यूपीआई ट्रांजैक्शन में मई की तुलना में 0.77 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। गूगल पे, पेटीएम, अमेजन पे जैसे ऑनलाइन यूपीआई प्लेटफॉर्म फोनपे से पीछे रहे। लिस्ट में दूसरे नंबर पर गूगल पे और तीसरे नंबर पर पेटीएम रहा।

फोनपे यूजर्स ने जून में ऐप से 1292.71 मिलियन (129.27 करोड़) यूपीआई ट्रांजैक्शन किए। जबकि मई में यूजर्स ने 1149.84 मिलियन (114.98 करोड़) ट्रांजैक्शन किए थे।

यानी मंथली आधार पर यूपीआई ट्रांजैक्शन की संख्या 142.87 मिलियन (14.28 करोड़) बढ़ गई। दूसरे स्थान पर रहने वाले गूगल पे की तुलना में फोनपे पर 320.45 मिलियन (32.04 करोड़) यूपीआई ट्रांजैक्शन ज्यादा हुए हैं।

यह भी पढ़ें-केयर्न एनर्जी ने भारत सरकार के खिलाफ कार्रवाई की, पेरिस में 20 प्रॉपर्टी को फ्रीज किया