पार्टी छोड़ने की अफवाहों को पायलट ने दिया विराम

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट

यूथ कांग्रेस द्वारा आयोजित लोकतंत्र बचाओ मशाल जुलूस में हुए शामिल

जयपुर। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट यूथ कांग्रेस के द्वारा जयपुर में आयोजित लोकतंत्र बचाओ मशाल जुलूस में शामिल हुए। मशाल जुलूस अल्बर्ट हॉल से गांधी सर्किल तक निकाला गया। इस दौरान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष निवास बी.वी. जी, विधायक मुकेश भाकर समेत एवं हजारों की संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश में ऐसा माहौल बना रखा है कि हमें बोलने से रोका जा रहा है। राहुल गांधी ने संसद के अंदर अपनी बात बोलने की कोशिश की, लेकिन जिस तरह का घटनाक्रम हुआ। इस बात का प्रतीक है कि केंद्र सरकार कोई सच्चाई सुनना नहीं चाहती है

सचिन पायलट बनाए हुए थे दूरी सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश में ऐसा माहौल बना रखा है कि हमें बोलने से रोका जा रहा है। राहुल गांधी ने संसद के अंदर अपनी बात बोलने की कोशिश की, लेकिन जिस तरह का घटनाक्रम हुआ। इस बात का प्रतीक है कि केंद्र सरकार कोई सच्चाई सुनना नहीं चाहती है। बता दें इससे पहले राहुल गांधी संसद सदस्यता रद्द करने के विरोध में हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए थे।

हालांकि, पायलट ने सोशल मीडिया पर विरोध दर्ज जरूर कराया था। लेकिन पार्टी के कार्यक्रमों से नदारद रहे थे। इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया था। विपक्ष को बोलने से रोका जा रहा है सचिन पायलट ने कहा कि सभी विपक्षी दल एकजुट है। देशभर में जनता तक इस बात को पहुंचा रहे हैं। लोकतंत्र में विपक्ष को बोलने से रोका जा रहा है। हम लोगों ने आज जुलूस निकाला है। विपक्ष को टारगेट किया जा रहा है। 95 फीसदी विपक्षी नेताओं को ईडी ने निशाने पर लिया है। यह बात गले नहीं उतरी है कि ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग विपक्ष को ही टारगेट करता है। अपनी बात बोलने नहीं दिया जा रहा है। संसद के अंदर और न ही संसद के बाहर।

हम लोग आज सड़कों पर आए है। पूरे देश के लोग समझ रहे हैं। हम अपनी सच्चाई रखने से पीछे नहीं हटेंगे। मोदी सरकार का रवैया विपक्ष के लिए ठीक नहीं है। लोकतंत्र में सरकार के साथ विपक्ष की सुननी चाहिए। 45 लाख करोड़ का बजट बिना चर्चा के पास हो जाए। संसद चलने नहीं दिया जा रहा है। भाजपा ने आक्रामक नीति अपनाई है।

सचिन पायलट बनाए हुए थे दूरी

सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश में ऐसा माहौल बना रखा है कि हमें बोलने से रोका जा रहा है। राहुल गांधी ने संसद के अंदर अपनी बात बोलने की कोशिश की, लेकिन जिस तरह का घटनाक्रम हुआ। इस बात का प्रतीक है कि केंद्र सरकार कोई सच्चाई सुनना नहीं चाहती है। बता दें इससे पहले राहुल गांधी संसद सदस्यता रद्द करने के विरोध में हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए थे। हालांकि, पायलट ने सोशल मीडिया पर विरोध दर्ज जरूर कराया था। लेकिन पार्टी के कार्यक्रमों से नदारद रहे थे। इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया था।

विपक्ष को बोलने से रोका जा रहा है

सचिन पायलट ने कहा कि सभी विपक्षी दल एकजुट है। देशभर में जनता तक इस बात को पहुंचा रहे हैं। लोकतंत्र में विपक्ष को बोलने से रोका जा रहा है। हम लोगों ने आज जुलूस निकाला है। विपक्ष को टारगेट किया जा रहा है। 95 फीसदी विपक्षी नेताओं को ईडी ने निशाने पर लिया है। यह बात गले नहीं उतरी है कि ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग विपक्ष को ही टारगेट करता है। अपनी बात बोलने नहीं दिया जा रहा है। संसद के अंदर और न ही संसद के बाहर। हम लोग आज सड़कों पर आए है। पूरे देश के लोग समझ रहे हैं। हम अपनी सच्चाई रखने से पीछे नहीं हटेंगे। मोदी सरकार का रवैया विपक्ष के लिए ठीक नहीं है। लोकतंत्र में सरकार के साथ विपक्ष की सुननी चाहिए। 45 लाख करोड़ का बजट बिना चर्चा के पास हो जाए। संसद चलने नहीं दिया जा रहा है। भाजपा ने आक्रामक नीति अपनाई है।

अटकलें लगाई जा रही थी कि पायलट रविवार को नई पारी शुरू कर सकतें हैं ?

इससे पहले राजनीतिक गलियारों में अफवाहों का बाजार गर्म था कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट रविवार को कांग्रेस से अलविदा कह कर राजनीतिक धमाका कर सकतें हैं । इनके साथ कितने कांग्रेसी विधायक , मंत्री व पूर्व नेता कांग्रेस से अलग होंगे यह भी अनुमान लगाया जा रहा था।ल। लम्बे समय से कांग्रेस से सुनवाई नहीं होने, उचित सम्मान नहीं मिलने व मुख्यमंत्री बनने की आस लगाये बैठे पायलट की अनेक बार कांग्रेस से अलग होने की अटकलें लगाई जा रही थी। कहा जा रहा था कि अटकलों पर रविवार को विराम लग सकता है , उनके करीबी सूत्रों ने उनके आम आदमी पार्टी में जाने की सम्भावना भी बता दी थी। उधर लोजपा व आप के नेता पायलट में अपना राजनीतिक अस्तित्व तलाश रहें हैं ऐसी खबरें आ रही थी । इन्हीं खबरों के बीच पायलट रविवार को सवेरे 11 बजे सवांददाता सम्मेलन आयोजित कर रहें हैं उसी में वे उनकी भावी राजनीति की रणनीति सामने आएगी ।

ये भी पढ़ें राजस्थान की पहली वंदेभारत ट्रेन 12 अप्रैल से चलेगी