संत कुलरिया की स्मृति में पोधारोपण

आह्वान जनकल्याण एवं सेवा समिति
आह्वान जनकल्याण एवं सेवा समिति

जयपुर। गौसेवा-मानव सेवा के प्रेरणा स्त्रोत संत दुलाराम कुलरिया की नवमी पुण्यतिथि पर आह्वान जनकल्याण एवं सेवा समिति (रजि.) की ओर से ग्रीनसिटी मिशन के अंतर्गत शनिवार को पौधा रोपण किया गया। समिति सदस्य नरेश वर्मा ने बताया कि संत की पुण्यतिथि पर बजाज नगर स्थित मौलश्री उद्यान, नेहरू उद्यान और अन्य स्थानीय उद्यानों में विभिन्न प्रकार के छायादार एवं फलदार पौधे जैसे सीताफल, कनेर, जामुन, आंवला, अमरूद, शीशम आदि का पौधारोपण किया गया। इसके अतिरिक्त पाली के घाणेराव और जोधपुर शहर में भी पौधे लगाए गए।

समिति सदस्यों ने बताया कि सन्त दुलाराम कुलरिया के भामाशाह सुपुत्रों भँवर-नरसी-पूनम कुलरिया ने बीकानेर मूलवास-सीलवा में प्रारंभ सघन पौधरोपण अभियान की तर्ज पर उक्त कार्यक्रम जयपुर में किया गया। पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।पौधारोपण के बाद सभी सदस्यों ने उनकी देखभाल करने की शपथ ली और भविष्य में भी समय-समय पर पौधारोपण करते रहने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कई लोगों ने अपने एवं अपने परिजनों के नाम से पौधारोपण किया और उनकी देखभाल करने का प्रण लिया। इस अवसर पर समिति के सचिव नफ़ीस, विजयराज के साथ फ़िरोज़ आफरीदी, अधिवक्ता यूनुस खां, राजू और सुश्री सरयू शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष योगदान दिया।