खिलाड़ी जीतने और सीखने के लिए मैदान में उतरें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘जयपुर महाखेल’ में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा- जीतने और सीखने के लिए मैदान में उतरें। खेल के मैदान से कोई भी खाली हाथ नहीं लौटता है। राजस्थान की धरती जोश के लिए जानी जाती है। राजस्थान के युवा कभी पीछे नहीं हटते है। उन्होंने कहा कि 2014 के मुकाबले देश के खेल बजट में 3 गुना बढ़ोतरी हुई है।

 

आज देश में खेल प्रतिस्पर्धाओं और महाकुंभों का जो सिलसिला शुरू हुआ है, वो एक बड़े बदलाव को दिखाता है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान की धरती तो अपने युवाओं के जोश और सामर्थ्य के लिए जानी जाती है। इतिहास गवाह है, इस वीर धरा की संतानें तो रणभूमि को भी अपने शौर्य से खेल का मैदान बना देती हैं। इसीलिए अतीत से लेकर आजतक जब देश की रक्षा की बात आती है तो राजस्थान के युवा आगे खड़े होते हैं।

 

पीएम ने कहा कि देश में आज खेलों को भी सरकारी चश्मे से नहीं, बल्कि खिलाड़ियों की नजर से देखा जा रहा है। युवाओं को जब सामर्थ्य, स्वाभिमान, स्वावलंबन, सुविधा और संसाधन की शक्ति मिलती है तो हर लक्ष्य आसान हो जाता है। प्रधानमंत्री ने बताया कि अब केंद्र सरकार जिला और स्थानीय स्तर तक स्पोर्ट्स फैसिलिटीज बना रही है।

 

अबतक देश के सैकड़ों जिलों में लाखों युवाओं के लिए स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है। ओलंपिक जैसी बड़ी वैश्विक प्रतियोगिताओं में भी अब सरकार पूरी शक्ति से अपने खिलाड़ियों के साथ खड़ी रहती है। TOPS जैसी स्कीम के जरिए वर्षों पहले से खिलाड़ी ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं।