अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ‘ऊर्जावान एवं स्वस्थ राजस्थान’ के निर्माण में योगदान का संकल्प

राजस्थान सीएमओ की सोशल मीडिया तथा कम्यूनिकेशन टीम
राजस्थान सीएमओ की सोशल मीडिया तथा कम्यूनिकेशन टीम

जयपुर। राजस्थान सीएमओ की सोशल मीडिया तथा कम्यूनिकेशन टीम द्वारा शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आध्यात्मिक उन्नयन, शारीरिक एवं मानसिक सशक्तीकरण तथा ‘ऊर्जावान एवं स्वस्थ राजस्थान’ के निर्माण के लिए योग को अपने जीवन में समाविष्ट करने का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर सीटीओ गौरव शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विजन के अनुसार राजस्थान विकसित भारत का पहला विकसित राज्य तभी बन सकता है, जब हर प्रदेशवासी शरीर एवं मस्तिष्क के मध्य सामंजस्य स्थापित कर आत्म-चेतना का उदय करे। उन्होंने कहा कि जलवायु संकट का मुख्य कारण इंसान द्वारा प्रदर्शित गतिविधियों को माना जाता है, जबकि तथ्य यह भी है कि जलवायु परिवर्तन आध्यात्मिक फ्री विल के कलुषित प्रयोग का दुष्परिणाम है।

उन्होंने विल2फ्रीडम विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस विचारधारा के सतत अनुसंधान एवं अनुप्रयोग से हर एक व्यक्ति आज के दौर की सबसे बड़ी व्यक्तिगत समस्या ‘अनियंत्रित इन्द्रिय सुखों की कामना’ तथा वैश्विक समस्या ‘क्लाइमेट चेंज’ पर काम करने में सक्षम होगा। उन्होंने कहा कि भारत की प्राचीनतम परंपरा की पहचान योग आज विश्व भर में प्रभावशाली प्रतीक बनकर उभरा है।

इस अवसर पर सोशल मीडिया टीम के सदस्यों द्वारा योग कर न सिर्फ स्वयं को निरोगी रखने का संकल्प लिया गया, बल्कि प्रकृति से जुड़े अन्य जीवों के प्रति करुणा भाव रखते हुए ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के इरादों को साकार करने का संकल्प लिया गया।