पीएम- केयर्स की फर्जी यूपीआई आईडी बनाकर ठगने की कोशिश, ऐसे करें असली की पहचान

PM- Cares fund fake id, This is the difference between real fake
PM- Cares fund fake id, This is the difference between real fake

नई दिल्ली। पूरा देश जहां कोरोना महामारी संकट से जूझ रहे देश के लिए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति निधि ( PM CARES) के राहत कोष में ज्यादा से ज्यादा दान कर देशवासियों की मदद करने के लिए हिस्सा ले रहे हैं, वहीं कुछ शरारती तत्व किस्म के लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

कुछ लोगों ने पीएम- केयर्स के नाम से यूपीआई आईडी भी बना दी है। कोई भ्रमित ना हो इसलिए पीएम केयर्स की फर्जी आईडी के बारे में प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने ट्वीट करके जानकारी दी है।

PM CARES के नाम से फर्जी आईडी

दरअसल पीएम केयर्स की असली यूपीआई आईडी pmcares@sbi है लेकिन नकली यूपीआई आईडी Pmcare@upi के नाम से है।

ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि आप कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रधानमंत्री की तरफ से बनाए गए फंड में ही पैसे डालें, ऐसा ना हो कि आप पैसे देशहित में दे रहे हों और पैसा किसी और के खाते में पहुंच रहा हो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने और संक्रमितों की सहायता के लिए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति निधि में राहत (पीएम- केयर्स) कोष का गठन किया है।

यह भी पढ़ें- फूफा के निधन पर उमर की अपील ने जीता पीएम मोदी का दिल, कह दी बड़ी बात

उन्होंने कहा कि यह एक स्वस्थ भारत बनाने में एक लंबा रास्ता तय करेगा और जीवन के सभी क्षेत्रों के लोग इस फंड में दान कर सकते हैं।

Advertisement