नामीबिया पहुंचे पीएम मोदी, एक झलक पाने को बेकरार दिखे भारतीय प्रवासी

भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच देशों की यात्रा के अंतिम चरण में अफ्रीकी देश नामीबिया पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनके पहुंचने से पहले प्रवासियों भारतीय बड़ी संख्या में उनके स्वागत के लिए पहले से मौजूद थे। उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब प्रवासियों को पीएम मोदी ने निराश नहीं किया, पीएम प्रवासी भारतीयों के स्टैंड के पास पहुंचकर उनसे रुबरु हुए। इस दौरान उन्होंने भारतीयों के साथ मुलाकत की और सभी ने उनसे हाथ मिलाया और सेल्फी भी लीं। पीएम मोदी ने यह तस्वीरें अपने एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, ब्राज़ील के भारतीय प्रवासियों ने रियो डी जेनेरियो में बहुत ही शानदार स्वागत किया। यह आश्चर्यजनक है कि वे भारतीय संस्कृति से कैसे जुड़े हुए हैं और भारत के विकास के प्रति कितने समर्पित हैं! यहां स्वागत की कुछ झलकियां हैं,” प्रधानमंत्री मोदी ने X पर लिखा।

 

प्रधानमंत्री मोदी का अफ्रीकी देश नामीबिया का दौरा खास है। नामीबिया की राजधानी विंडहोक में मौजूद उच्चायुक्त राहुल श्रीवास्तव के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी की नामीबिया यात्रा के बाद प्रोजेक्ट चीता 2 शुरू हो सकता है।

मोदी की राष्ट्रपति के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता 

नामीबिया में प्रधानमंत्री मोदी की राष्ट्रपति के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी नामीबिया के राष्ट्रीय स्मारक हीरोज एकर पर जाकर देश के संस्थापक डॉ. सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे। इसके अलावा वे नामीबिया की संसद को संबोधित करेंगे। वह भारतीय प्रवासी समुदाय से भी मुलाकात करेंगे। भारतीय समयानुसार प्रधानमंत्री ब्राजील से देररात करीब 2ः24 बजे नामीबिया के लिए रवाना हुए।