पीएम मोदी ने कोरोना महामारी को लेकर केन्द्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी अपने मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है।

यह बैठक वर्चुअल होगी, जिसमें मंत्रिपरिषद के सदस्यों के अलावा केंद्र सरकार के शीर्ष अधिकारी भी शामिल होंगे।

आपको बता दें कि यह बैठक कोरोना महामारी के मामलों को लेकर केंद्रीय मंत्रिपरिषद की पहली बैठक होगी जिसमें 18 से ऊपर के लोगों के लिए शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान को लेकर चर्चा की जाएगी।

गौरतलब है कि पीएम मोदी इससे पहले भी कोरोना महामारी को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें-देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड केस, 3.86 लाख नए पॉजिटिव केस मिले