झारखंड की जनता को PM Modi ने दिया एकजुट रहने का संदेश

PM Modi
PM Modi

झारखंड। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को यहां एक रैली को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने झारखंड की जनता को एकजुट रहने का संदेश दिया और ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा बुलंद किया। पीएम मोदी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस ने देश की आजादी के बाद समाज के इस बिखराव का चुनावी फायदा उठाया और केंद्र में सरकारें बनाती रही। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस हमेशा से एससी , एसटी और ओबीसी की एकजुटता की घोर विरोधी रही है।

आजादी के बाद जब तक एससी, एसटी और ओबीसी समाज बिखरा रहा, कांग्रेस ‘बांटो और राज करो’ के सिद्धांत के जरिये केंद्र में सरकारें बनाती रही। लेकिन जैसे ही ये समुदाय एकजुट हुए कांग्रेस फिर पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में अपनी सरकार नहीं बना पाई।’

मोदी ने राज्य की जनता से इस ‘गणित’ को समझने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि 1990 में ओबीसी समुदाय को जब आरक्षण मिला इस समाज के अलग-अलग जातियों का संख्या बल एक साथ जुड़ गया। उन्होंने कहा कि इसके बाद से कांग्रेस अब तक लोकसभा में 250 सीट भी नहीं जीत पाई है। उन्होंने कहा, ‘इसलिए कांग्रेस ओबीसी की इस सामूहिक ताकत को तोड़ना चाहती है और समुदाय को सैंकड़ों अलग-अलग जातियों में बांट देना चाहती है।’

 

Advertisement