
लखनऊ। निवेशकों के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन दिवसीय महाकुंभ का आज यानि शुक्रवार को आगाज हुआ। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गवर्नर आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रही है।
लखनऊ के वृंदावन योजना में 10 से 12 फरवरी तक आयोजित होने वाले यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-23 में देश-दुनिया की दिग्गज कारपोरेट हस्तियां शिरकत करी इसमें मुकेश अम्बानी भी मौजूद रहे। समिट में करीब 25 लाख करोड़ रुपये के निवेश के करार होने की उम्मीद है। इससे दो करोड़ रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है। 10 साझीदार देशों के अलावा 40 देशों के अन्य 600 प्रतिनिधि भी समिट में भाग लेंगे।