
एथलीटों पर पदक जीतने के लिए कभी भी दबाव नहीं
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 24 अगस्त से शुरू होने वाले आगामी टोक्यो पैरालिंपिक के लिए भारतीय दल के साथ बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि न्यू इंडिया अपने एथलीटों पर पदक जीतने के लिए कभी भी दबाव नहीं बनाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अतिरिक्त दबाव न लेकर एथलीटों को केवल अपना 100 प्रतिशत देने पर ध्यान देना चाहिए।
The talented Mariyappan Thangavelu is an inspiration for budding athletes. Happy to have interacted with him earlier today. pic.twitter.com/kKsdIkSRlt
— Narendra Modi (@narendramodi) August 17, 2021
पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी पारुल दलसुखभाई परमार से बात करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा, “आप अगले कुछ वर्षों में 50 वर्ष की हो जाएंगी। आपने अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की है। मुझे लगता है कि आप इस रक्षा बंधन को अपने भाई को उपहार देंगी।”
आगामी पैरालिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए नौ खेलों में 54 पैरा-एथलीट टोक्यो जाएंगे। यह पैरालंपिक खेलों में भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल है। बातचीत के दौरान केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और कानून मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद थे।