
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को टोक्यो ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाडिय़ों से अपने आवास पर मुलाकात की। प्रधानमंत्री एथलीटों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने खिलाडयि़ों का सम्मान करने से पहले सभी के साथ ब्रेक-फास्ट भी किया। साथ ही उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु के साथ अपने आइसक्रीम खाने के वादे को भी निभाया।

कल 15 अगस्त के मौके पर भी लाल किले पर झंडा फहराने के बाद नरेंद्र मोदी ने टोक्यो 2020 में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को लेकर कहा था- एथलीट्स पर विशेष तौर पर हम ये गर्व कर सकते हैं कि उन्होंने केवल दिल ही नहीं जीता, बल्कि आने वाली पीढयि़ों को प्रेरित करने का बहुत बड़ा काम किया है। पीएम खिलाडिय़ों से मिलने उनके बीच भी गए। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया।

टोक्यो ओलिंपिक में इस बार भारत का ओर से 228 सदस्यों का दल भेजा गया था। इसमें 119 खिलाडिय़ों सहित 67 पुरुष और 52 महिला प्रतिभागी शामिल थे। ओलिंपिक में भेजा गया ये भारत का अभी तक का सबसे बड़ा दल भी था।
यह भी पढ़ें-पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, अब 14 अगस्त को मनाया जाएगा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस