अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी, प्रधानमंत्री के उपहार पाकर गदगद हुए बाइडन और उनकी पत्नी

पीएम मोदी
पीएम मोदी

वाशिंगटन। तीन दिवसीय यात्रा में अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडन को चांदी की ट्रेन का मॉडल उपहार में दिया। वहीं अमेरिका की पहली महिला जिल बाइडन को पश्मीना शॉल पेपर माचे बॉक्स में उपहार स्वरूप भेंट किया। चांदी से बना यह ट्रेन मॉडल हाथ से तैयार किया गया है। ट्रेन का यह मॉडल दुर्लभ और असाधारण कृति है। बाइडन को उपहार स्वरूप दिया गया ट्रेन मॉडल भारत की समृद्ध शिल्पकला का एक शानदार प्रमाण है। इसे महाराष्ट्र के प्रतिभाशाली कारीगरों ने तैयार किया है। इसे 92.5त्न चांदी से बनाया गया है। यह मॉडल भारत और अमेरिका के बीच गहरे संबंधों का प्रतीक भी है। ट्रेन मॉडल में अंग्रेजी और हिंदी दोनों में दिल्ली-डेलावेयर और भारतीय रेलवे लिखा है। बता दें कि महाराष्ट्र के कारीगर अपनी समृद्ध चांदी की शिल्पकला के लिए जाने जाते हैं। पीएम मोदी बाइडन

पश्मीना शॉल किया भेंट

पश्मीना शॉल
पश्मीना शॉल

पीएम मोदी ने अमेरिका की पहली महिला जिल बाइडन को पेपर-मैचे बॉक्स में एक पश्मीना शॉल भी भेंट किया। पश्मीना शॉल पारंपरिक रूप से जम्मू-कश्मीर से पेपर माचे बॉक्स में पैक होकर आती हैं। ये बॉक्स पेपर पल्प, गोंद और अन्य प्राकृतिक सामग्रियों के मिश्रण का उपयोग करके हाथ से बनाए जाते हैं। प्रत्येक बॉक्स कला का एक अनूठा प्रतीक है, जो कश्मीर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है। शॉल में प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल किया जाता है।

बाइडन और मोदी के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता

बाइडन और मोदी
बाइडन और मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड सम्मलेन में हिस्सा लेने अमेरिका पहुंचे हैं। शिखर सम्मेलन से पहले पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के आवास पर द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय भी जाएंगे। यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका रवाना

Advertisement