पीएम मोदी पहुंचे शेखावाटी दौरे पर, किसानों और आम लोगों को बड़ी सौगात की आस

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सीएम गहलोत ने ट्वीट कर किया स्वागत और कहा कि पीएमओ ने मुझे स्वागत का मौका नहीं दिया

सीकर। शेखावाटी क्षेत्र में भाजपा की स्थिति बेहद खराब है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साढे 4 साल पहली बार 27 जुलाई को सीकर विधानसभा का चुनावी शंखनाद करने आ रहे हैं। वैसे तो पीएम मोदी की प्रदेश में यह सातवीं जनसभा है। पीएम मोदी शेखावटी की 2 लोकसभा क्षेत्र सीकर और झुंझुनूं और 15 विधानसभामित्रों को साधने के लिए आ रहे हैं। मौजूदा स्थिति में सीकर और झुंझुनूं जिले की 15 सीटों में से मात्र एक सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से सुभाष पूनिया भाजपा के विधायक हैं। महिलाओं के अत्याचार के मामले को लेकर हालही में विधानसभा में दिए गए बयान के बाद मंत्री पद से बर्खास्त किए गए कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुढ़ा है जो कि झुंझुनू की उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और उन्होंने लाल डायरी को लेकर हंगामा किया हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

पीएम मोदी इस विवादित मामले को उठा कर यह जता सकते हैं कि कांग्रेस में क्या कुछ चल रहा है । जैसा कि पीएम मोदी की आदत है कि उन्होंने अब सीएम अशोक गहलोत सरकार पर सीधा प्रहार करना शुरू कर दिया है तो ऐसा लगता है कि यहां पर भी वे लाल डायरी को लेकर कोई नया बयान देख सकते हैं। वर्ष 1990 में अटल बिहारी वाजपेई ने सीकर से ही जाटों को आरक्षण देने की घोषणा की थी अब पीएम मोदी क्या कुछ घोषित करने वाले हैं यह तो आने के बाद ही पता चल सकेगा। करीब ढाई घंटे के सीकर प्रवास के दौरान वे प्रदेश में मेडिकल कॉलजों का लोकार्पण-शिलान्यास, आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन के साथ पीएम प्रणाम योजना की लॉन्चिंग व किसान सम्मान निधि के 17 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे।

किसान सम्मान निधि ट्रांसफर के सरकारी कार्यक्रम में देशभर के करीब 300 किसान शामिल होंगे, जिनसे संवाद भी करेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ सकते हैं। सीकर में सभा के बाद प्रधानमंत्री सीधे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उनका दोपहर 1.45 बजे जयपुर पहुंचना प्रस्तावित है। जयपुर एयरपोर्ट से वे राजकोट के लिए उड़ान भरेंगे।

यह भी पढ़ें : वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एंड कंजर्वेशन इन अर्बन लैंडस्केप : इश्यूज एंड चैलेंजेज पर वर्कशॉप