लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 95वीं जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया।
इस दौरान यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल समेत अन्य नेता मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि बुधवार सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी समेत देश के कई दिग्गज नेताओं ने सदैव अटल स्मारक पहुंच पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी।