
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार पांच अप्रैल को चूरू में विशाल ‘‘विजय शंखनाद सभा’’ को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने बताया कि शुक्रवार को पीएम मोदी सुबह लगभग 9 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
इसके बाद हैलीकॉप्टर से चूरू के लिए रवाना होंगे और पुलिस लाईन मैदान में सुबह 10 बजे विजय शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे।
इस दौरान भाजपा के नेता एवं पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके बाद तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी सभा स्थल से सुबह सवा 11 बजे जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।