
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार (7 जनवरी) को पश्चिमी समर्पित मालवहन गलियारा (वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर) के 306 किमी लंबे न्यू रेवाड़ी-न्यू मदार खंड को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित समारोह में वे न्यू अटेली से न्यू किशनगढ़ के लिए विश्व के पहले डबल स्टैक लांग हॉल कंटेनर ट्रेन आपरेशंस (1.5 किलोमीटर लंबी कंटेनर ट्रेन) को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
इस अवसर पर राजस्थान और हरियाणा के राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों के अलावा रेलमंत्री पीयूष गोयल भी उपस्थित रहेंगे। न्यू रेवाड़ी-न्यू मदार सेक्शन का हिस्सा हरियाणा और राजस्थान में आता है।