रतनगढ़ में पुलिस ने 1 करोड़ की ज्वैलरी और 10 लाख कैश पकड़ा

चूरू के रतनगढ़ में पुलिस को एक कार से 1 करोड़ की ज्वैलरी और 10 लाख का कैश मिला है। कार की डिग्गी में बने एक बॉक्स में इसे छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार को पकड़ा तो उसमें कार सवार लोग ज्वैलरी और कैश के बारे में जवाब नहीं दे पाए।

इसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार किया है। ये सभी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। पुलिस को शक है कि यह ज्वैलरी चोरी की है या फिर टैक्स बचाने के लिए इसे अवैध तरीके से यहां लाया गया था। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस की डीएसटी टीम (जिला स्पेशल टीम) को कार से सोना लाए जाने के बारे में मुखबिर से खबर मिली थी। इसके बाद पुलिस ने रतनगढ़ के पड़िहारा क्षेत्र में नाकाबंदी की। देर रात सरदारशहर से सुजानगढ़ की तरफ जा रही एक लाल रंग की कार को शक होने पर रुकवाया। कार में 3 लोग सवार थे।

गाड़ी की तलाशी ली तो पहले कुछ नहीं मिला। काफी देर तक तलाशी के बाद कार की डिग्गी में एक बॉक्स मिला। उसमें ज्वैलरी और कैश को छिपाकर रखा गया था। बॉक्स से 10 लाख 47 हजार रुपए नकद और एक किलो 836 ग्राम वजनी ज्वैलरी बरामद की गई है।