
जयपुर । कोरोना संक्रमण जैसी घातक महामारी से जूझ रहे हमारे देश में डॉक्टर ओर पुलिस जैसे कोरोना वारियर्स को जितना सम्मान किया जाए उतना ही कम है।
अपनी जान की परवाह किए बिना ही यह लोग अपने परिवारों को छोडक़र सडक़ पर उतरकर आम लोगों की रक्षा कर रहे हैं और लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं।

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उतरे पुलिस और डॉक्टर पिता-पुत्र
ऐसे ही पुलिस और डॉक्टर पिता-पुत्र कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सडक़ पर उतरकर लोगों को इस बीमारी से बचाव के लिए चिकित्सीय उपाय सुझाते हुए दवाई भी उपलब्ध करवा रहे हैं।
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पुलिसकर्मियों की इस तरह मदद कर रहे हैं
महर्षि बद्री फॉर्मेसी के सहयोग से हवासिंह ASI वह उनके पुत्र राजकुमार दानोदिया, डॉ विकास दानोदिया द्वारा कोरोना महामारी संकट के दौर में सडक़ पर मुस्तैदी से ड्यूटी दे रहे जयपुर की ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को (फीवरोल 99) सीरप निशुल्क वितरित कर रहे हैं।

यह सीरप शरीर की इम्यूनिटिी सिस्टम को बढाने में वह सर्दी, खांसी और जुकाम से बचने के लिए बहुत फायदेमंद है।