फिर छाया मरूधरा पर सियासी संकट, टला मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण

जयपुर। राजस्थान में छाये सियासी संकट और उठापटक के बीच आज शाम को प्रस्तावित मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह फिलहाल टल गया है। मरुधरा के इस सियासी संकट में पल-पल बदल रहे राजनीतिक समीकरण के कारण शपथ ग्रहण समारोह की तिथि में संशोधन हो गया है। कैबिनेट सचिवालय को 14 जुलाई को इस संबंध में निर्देश मिले थे।

आज होना था शाम 4:30 बजे

कैबिनेट सचिवालय को 16 जुलाई को शाम 4:30 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करवाने के निर्देश दिये गए थे। लेकिन उसके बाद में कैबिनेट सचिवालय को उच्च स्तर से कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं।

कैबिनेट सचिवालय के अधिकारी दो दिन तक नए दिशा-निर्देशों का इंतजार करते करते रहे। फिलहाल कैबिनेट सचिवालय के अधिकारी निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं। नई तिथि क्या होगी अभी कुछ तय नहीं है।

विभागों के मुखिया कौन होंगे यह तय नहीं हो पाया है

गहलोत सरकार पर आये संकट के बाद डिप्टी सीएम सचिन पायलट और उनके समर्थक दो कैबिनेट मंत्रियों विश्वेन्द्र सिंह तथा रमेश मीणा को उनके पदों से हटा दिया गया था. उसके बाद उनके विभागों के मुखिया कौन-कौन होंगे अभी तक यह तो तय नहीं हो पाया है।

लेकिन इस पूरे सियासी घटनाक्रम के बाद अभी कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं. सरकार को अस्थिर करने की कोशिशों के बाद सत्ता और संगठन में नये समीकरण बनने की संभावनायें हैं। ये समीकरण किस करवट बैठेंगे अभी इसके महज कयास ही लगाये जा रहे हैं।

सभी इकाइयों की कार्यकारिणी भंग

नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने संगठन की सभी इकाइयों की कार्यकारिणियों को भंग कर दिया है. सरकार को बचाने के लिये कांग्रेस की ओर से उठाये गए इस बड़े कदम के बाद सत्ता और संगठन की मौटे तौर पर बड़ी सर्जरी तो कर दी गई है, लेकिन अभी भी काफी बदलाव की गुंजाइश है।

फिलहाल सभी इसी पर नजरें गड़ाये बैठे हैं. सियासी उठापटक के बाद पार्टी ने संगठन स्तर पर तो बड़े पदों पर बदलाव कर उन पर नई नियुक्तियां भी कर दी हैं. लेकिन बदलाव का दौर अभी और चलेगा।