राजस्थान में राजनीतिक संग्राम : विधानसभा के बाहर कांग्रेस का समानांतर सदन

Political struggle in Rajasthan
Political struggle in Rajasthan

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में गतिरोध जारी है। कांग्रेस विधायकों ने आज (गुरुवार) भी कार्यवाही का बहिष्कार किया और सड़क पर समानांतर विधानसभा लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया। विपक्ष का आरोप है कि सत्ता पक्ष अहंकार में चूर है और लोकतांत्रिक संवाद की संभावनाओं को खत्म कर रहा है।

टीकाराम जूली का हमला: “सत्ता पक्ष घमंड में चूर”

विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, “हमने गतिरोध खत्म करने के लिए हरसंभव प्रयास किया, लेकिन सरकार संवाद के लिए तैयार नहीं है। मैंने खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और संसदीय कार्य मंत्री से बात की, लेकिन कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई। सत्ता पक्ष विपक्ष को सदन में बोलने का मौका ही नहीं देना चाहता।”

डोटासरा का तंज : “स्पीकर ईगो रखते हैं”

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, “पानी, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मुद्दे भाजपा की प्राथमिकता में नहीं हैं। मैंने खेद प्रकट कर दिया, लेकिन सत्ता पक्ष अपमान करने पर तुला है। अगर अध्यक्ष को मेरी टिप्पणी से आपत्ति थी, तो मैंने माफी भी मांग ली, लेकिन यह मुद्दा अब अनावश्यक रूप से तूल दिया जा रहा है।” उन्होंने स्पीकर पर निशाना साधते हुए कहा कि वे “ईगो रखने वाले व्यक्ति हैं।”

कांग्रेस ने सड़क पर लगाई समानांतर विधानसभा

धरने के दौरान कांग्रेस विधायकों ने अनोखे अंदाज में विरोध दर्ज कराया। विधायक घनश्याम मेहर को स्पीकर बनाया गया और सदन की कार्यवाही की नकल करते हुए सरकार से तीखे सवाल किए गए। हंगामे और तंजों के बीच कांग्रेस ने सत्ता पक्ष को घेरने की कोशिश की।