राज्यसभा चुनाव: विधायकों की बाड़ेबंदी, सियासत तेज

Congress leader and MLA gathered at Hotel Shiv Vilas Resort for Rajya Sabha elections
Congress leader and MLA gathered at Hotel Shiv Vilas Resort for Rajya Sabha elections

शिव विलास रिसोर्ट में दूसरे दिन भी जुटे रहे विधायक

जयपुर। राज्यसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में मच रही उठापटक और कांग्रेस विधायकों की बाड़ाबंदी के बीच पार्टी के दिग्गज नेता जयपुर पहुंच गए है। लेकिन कांग्रेस-निर्दलीय विधायकों की बैठक आज शुक्रवार को होगी। इस बात की जानकारी सरकारी मुख्यसचेतक महेश जोशी ने दी। जबकि केसी वेणुगोपाल के आने में देरी के चलते बैठक को टाला गया था। राजस्थान में राज्यसभा चुनाव को लेकर मची उठापटक के बीच गुरुवार को कांग्रेस के नेता और विधायक होटल शिव विलास रिसोर्ट में जुटे। इन सभी को बुधवार को रिसोर्ट में ले जाया गया था।

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव को लेकर मची उठापटक के बीच नेता और विधायक होटल शिव विलास रिसोर्ट में जुटे हुए हैं

होटल में पर्याप्त सुविधाओं के अभाव और बाकी इंतजामों के कारण ज्यादातर विधायक लौट गए थे। ये सभी विधायक गुरुवार दोपहर बाद वापस होटल पहुंचे। इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह, विधायक हेमाराम चौधरी समेत कई विधायकों से मुलाकात कर राज्यसभा चुनाव पर चर्चा की। डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी शाम को शिव विलास रिसोर्ट पहुंचे इसी बीच सीएम अशोक गहलोत भी शिव विलास रिसोर्ट पहुंच गए थे।

हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा देने के लिए टाले गए थे राज्यसभा चुनाव’ : गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी पर उनकी सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। गहलोत ने आशंका जताई कि गुजरात और राजस्थान में राज्यसभा के चुनावों में इरादतन दो माह की देरी की गई योंकि वे ‘खरीद-फरोख्त’ पूरी नहीं नहीं कर पाए थे।

यह भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव: अब राजस्थान में कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों की बाड़ेबंदी

विधायकों की खरीद-फरो त की आशंका के चलते कांग्रेस ने बुधवार को राजस्थान के अपने विधायकों को एक रिसॉर्ट में पहुंचाया है। सीएम गहलोत के हवाले से कहा, चुनाव (राज्यसभा) के यहां है। इसे दो महीने पहले कराया जा सकता था, लेकिन उन्होंने गुजरात और राजस्थान में ‘खरीद और बिक्री’ को पूरा नहीं किया था, इसलिए उन्होंने इसमें देरी की। चुनाव अब होने जा रहे हैं और स्थिति जस की तस है।

कांग्रेस में केवल सोनिया गांधी का खेमा : पायलट
19 जून को राज्यसभा के चुनाव होने हैं। हमारे पास पूर्ण बहुमत है। विधानसभा में कांग्रेस के 107 विधायक हैं। छोटे दलों तथा निर्दलीयों का समर्थन हमें मिल रहा है। इसमें किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। हां हमने बुधवार रात को अपने विधायकों से चर्चा की थी। लॉकडाउन के कारण सबसे मुलाकात नहीं हो पाई थी। हम सब एक साथ खुले में बात कर सकें इसलिए सभी को यहां होटल में बुलाया था। सचिन ने कहा कि कांग्रेस में जो भी खेमा है वह सोनिया गांधी जी का खेमा है, कांग्रेस पार्टी का खेमा है।

विधायकों की बाड़ेबंदी लोकतांत्रिक व्यवस्था का अपमान:बेनीवाल
भाजपा के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री खुद अपनी पार्टी के विधायक नहीं संभाल पा रहे हैं। ऐसे में वे दूसरी पार्टी में सैंध कैसे करेंगे। बेनिवाल ने कहा, कांग्रेस पार्टी तथा राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद कोरोना के संक्रमण के बावजूद मेडिकल प्रोटोकॉल की अवेहलना करके एक होटल में खुद की पार्टी के विधायकों की बाड़ेबंदी करवाकर बैठे हैं जो लोकतांत्रिक व्यवस्था का अपमान है।