ज्ञापन देने आए लैक्चरर्स को फटकारने पर सियासत

  • भाजपा ने शिक्षा मंत्री डोटासरा पर साधा निशाना
  • पूनिया ने लिखा— नेताओं के द्वार आम लोगों की पीड़ा सुनने के लिए लेकिन कांग्रेस नेताओं को बाड़े और बाड़ेबंदी पसंद

जयपुर. सीकर में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के ज्ञापन देने आए स्कूल लैक्चरर्स केा फटकारने के मामने ने तूल पकड़ लिया है। शिक्षक संगठनों के बाद अब भाजपा ने भ्ज्ञी डौआसरा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कल सीकर में ज्ञापन देने घर आए लैक्चरर्स को स्कूल समय में ज्ञाापन देने आने पर फटकारा था और कहा था कि मेेरे घर को नाथी का बाड़ा समझ रखा है क्या? इस फटकार को स्कूल लेक्चरर्स ने अपमान बताया तो अब भाजपा भी मंत्री को घेर रही है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने सोशल मीडिया पर गोविंद सिंह डोटाससरा को आड़े हाथों लिया। पूनिया ने लिखा— राजनेताओं के द्वार आम जनता की पीड़ा सुनने के लिए होते हैं,पर शायद कांग्रेस नेताओं को बाड़े और बाड़ेबंदी पसंद है। इसलिए शिक्षा मंत्री जी खुद के घर को नाथी का बाड़ा बता रहे हैं। इधर असम के कट्टरपंथियों की बाडेबंदी कर ख़िदमद की जा रही है और घर पधारे शिक्षकों को बेइज़्ज़त कर रहे हैं।

जनसुनवाई में ऐसा घमंड है तो लोग अपनी मांगें किसके समक्ष रखेंगे ?

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने लिखा— तुम्हें टीचर किसने बनाया ? मेरे से पहले समय मांगते, मैं अनुमति देता फिर आते यूं ही कैसे आ गए, नाथी का बाड़ा समझ रखा है क्या ? ये अमर्यादित बोल राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासराजी के हैं। जनसुनवाई में ऐसा घमंड है तो लोग अपनी मांगें किसके समक्ष रखेंगे ?

ज्ञापन देने आए लैक्चरर्स को फटकारने का वीडियो भी हो रहा वायरल

सीकर में शुक्रवार को डोटासरा के घर पर ज्ञापन देने आए स्कूल लेक्चरर्स को फटकारने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर अब शिक्षक संगठनों ने भी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। स्कूल लैक्चरर्स के संगठनों ने भी इसे अपमान बताया है। वायरल वीडियों मेें डोटासरा स्कूल लेक्चरर्स को फटकार हुए कह रहे हैं, आपको टीचर किसने बना दिया, पांचों को सस्पेंड कीजिए, पढ़ाने के टाइम ज्ञापन दे रहे हो।

मेरे घर पर छुट्टी लेकर आ गए। पर्सनल रेजिडेंस पर वर्किंग डे पर ज्ञापन देने की कहां जरूरत पड़ गई? फिर अंदर बैठाकर अपने स्टाफ से कह रहे हैं कि चेक करवाइए अगर ये छुट्टी लेकर नहीं आए हैं तो सस्पेंड कर दीजिए। मेरे घर को नाथी का बाड़ा समझ रखा है क्या?

यह भी पढ़ें-खनिज खोज कार्य में विशेषज्ञ संस्थाओं की तय होगी भागीदारी : डाॅ. अग्रवाल