
यूपीएससी ने पूजा खेडकर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई
मुम्बई। यूपीएससी ने शुक्रवार को विवादित टे्रनी आईएसएस पूजा खेडकर का आईएएस सिलेक्शन कैंसिल करने का नोटिस जारी कर दिया है। यूपीएससी ने पूजा के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है। पूजा खेडकर पर ओबीसी और विकलांगता कोटे के दुरुपयोग करने का आरोप है।
सबसे पहले पूजा विवादों में तब आइ्रं जब वे अपनी प्राइवेट कार पर ला-नीली बत्ती लगाकर धूमती थीं। पुणे कलेक्टर ऑफिस में नियुक्ति के दौरान अपने आचरण को लेकर भी वह जांच के दायरे में हैं। पुणे के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर सुहास दिवासे ने ही सबसे पहले पूजा के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद उनका ट्रांसफर पुणे से वाशिम में कर दिया गया था।
रोक दी गई थी पूजा खेडकर की ट्रेनिंग
विवादों में आने के बाद इसकी जांच के लिए 11 जुलाई को केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने कमेटी भी बनाई थी।16 जुलाई को केंद्र ने पूजा की ट्रेनिंग रोक दी और उन्हें मसूरी स्थित सिविल सर्विस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट वापस बुला लिया गया।
पूजा पर नाम-उम्र से छेड़छाड़ का भी आरोप
सामने आया है कि पूजा ने यूपीएससी के अटेम्प्ट बढ़ाने के लिए अपने नाम और उम्र में भी बदलाव किया था। सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल में पूजा की तरफ से लगाए गए 2020 और 2023 के दो आवेदनों में पूजा के अलग-अलग नाम हैं। पूजा ने 2020 के आवेदन में अपना नाम खेडकर पूजा दिलीपराव और उम्र 30 साल बताई थी। वहीं, 2023 में आवेदन में उन्होंने अपना नाम पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर और उम्र 31 साल बताई। सवाल उठाया जा रहा है कि तीन साल के अंतराल में उनकी उम्र एक ही साल कैसे बढ़ सकती है।
एक दिन पहले ही पूजा की मां हुई गिरफ्तार
पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर ने पुणे की एक कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई है। जमीन विवाद में किसानों को धमकाने के मामले में पुलिस उनकी तलाश कर रही है। दिलीप फिलहाल फरार हैं। इस मामले में दिलीप खेडकर की पत्नी मनोरमा गुरुवार को गिरफ्तार हुई थीं। मनोरमा रायगढ़ जिले में एक लॉज में छिपी हुई थीं। उनके साथ एक लड़का भी था, जिसे उन्होंने अपना बेटा बताया था। पुणे की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मनोरमा को 20 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजा है।
यह भी पढ़ें:माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में खराबी, उड़ानें बाधित, बैंक का कामकाज ठप