राजस्थान के 22 शहरों में बारिश की संभावना

मौसम
मौसम

जयपुर। राजस्थान में बदले मौसम के मिजाज ने हीटवेव को बेअसर कर दिया है। माना जा रहा है कि अगले तीन से चार दिन प्रदेशभर में गर्मी के तेवर नरम रहेंगे। माैसम विभाग ने राजस्थान के छह संभागों के 22 शहरों में तेज रफ्तार से अंधड़ चलने और कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में अगले पांच से छह दिनों तक गर्मी के तेवर नरम रहने वाले हैं। अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, चूरू और जैसलमेर जिले में अंधड़ चलने और कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। तेरह मई के बाद प्रदेशभर में अंधड़-बारिश की गतिविधियां धीमी पड़ने और हीटवेव का असर फिर से बढ़ने की संभावना है।

राजस्थान में इस बार मई में सक्रिय बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ के असर से आंधी और बारिश की गतिविधियां तेज हो गई हैं। विक्षोभ के असर से बन रहे परिसंचरण तंत्र के कारण माह के पहले पखवाड़े में आगामी कुछ दिन धूलभरी हवाएं चलने और बारिश होने के आसार हैं।

राजस्थान में नौतपा 25 मई से शुरू होने वाला है। माना जा रहा है कि तब तक प्रदेशभर में पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने के बाद भीषण गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा और दिन में तापमान 44 से 47 डिग्री सेल्सियस तक रहने की आशंका है।