प्रभु दयाल अग्रवाल की 100वीं जयन्ति पर डाक टिकट जारी

जयपुर। प्रभु दयाल अग्रवाल, ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (टीसीआई) के संस्थापक, जो कि जन्मजात नेता एवं परोपकारी व्यक्ति थे, जिन्होंने अपने जीवन का समाज की बेहतरी में योगदान दिया।

पी. डी. अग्रवाल को आज एक वर्चुअल मंच पर कौशल विकास एवं उद्यमिता, मत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय द्वारा एक डाक टिकट जारी कर उनकी 100वीं जयन्ति पर पर उनके योगदान के लिए सममित किया। दुष्यंत मुदग्ल, निदेशक डाक-संबंधी सेवाएं, डाक विभाग द्वारा डी. पी. अग्रवाल, चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक, टीसीआई के साथ कस्टमाइज्ड माई स्टैम्प एवं स्पेशल कवर का अनावरण किया।

इस अवसर पर प्रमोद जैन, विधायक, राजस्थान सहित विनीत अग्रवाल, प्रबंध निदेशक, टीसीआई और चंदर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक, टीसीआई एक्सप्रेस लिमिटेड इस दौरान उपस्थित रहे।

डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि, “पी. डी. अग्रवाल उद्यमी या एक संगठन के संस्थापक ही नहीं अपितु हमेशा खुद एक सामाजिक उद्यम थे, जो हमेशा अपनी मिट्टी से जुड़े रहने के लिए केन्द्रित रहते थे। वह जरूरतमंदों की भलाई या देश की प्रगति के लिए अपनी क्षमता से कुछ भी करने के लिए तत्पर थे।

स्वर्गीय प्रभु दयाल अग्रवाल ने सबसे बड़ी एवं सबसे प्रशंसित परिवहन कंपनी ट्रान्सपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (टीसीआई) की स्थापना की। संस्था ने भारत में देश के दूरस्थ भागों को जोड़ने की एक नींव रखी थी।

स्वर्गीय पी. डी. अग्रवाल द्वारा कोलकाता से शुरू कर गई यात्रा पूरे भारत में पहुँची और अब उनके प्रयासों के कारण संस्था विश्व स्तर पर प्रशंसित है।

स्वर्गीय पी. डी. अग्रवाल ने हमेशा अपनी मिट्टी के लोगों की शिक्षा एवं सामाजिक भलाई के माध्यम से सशक्तिकरण पर ध्यान केन्द्रित किया। डॉ. महेन्द्र ने महान पी. डी. अग्रवाल के 100वें जन्म समारोह के अवसर पर उन्हें आमंत्रित करने के लिए टीसीआई परिवार को धन्यवाद दिया और विषेश रूप से निर्मित डाक टिकट के अनावरण का अवसर दिया।”