भारतीय डाक से अवनी लेखरा को बधाई सन्देश भेजना हुआ और आसान

अवनी लेखरा को बधाई सन्देश भेजने के लिए भारतीय डाक विभाग राजस्थान परिमण्डल एवं जयपुर नगर मण्डल ने शुरू की नई पहल

डाक विभाग ने अवनी लेखरा को अब तक ई-पोस्ट के माध्यम से पहुंचाए 5678 बधाई सन्देश

जयपुर। भारतीय डाक विभाग राजस्थान परिमण्डल एवं जयपुर नगर मण्डल की ओर से पैरा ओलंपिक की गोल्ड मेडल विजेता अवनी लेखरा को देश के कोने-कोने से प्राप्त 5678 ई-पोस्ट के माध्यम से प्राप्त बधाई संदेशो का वितरण निदेशक (मुख्यालय), डाक सेवाएं बी एल सोनल एवं प्रियंका गुप्ता, प्रवर अधीक्षक जयपुर नगर मण्डल द्वारा किया किया गया। कार्यक्रम जगतपुरा स्थित अवनी लेखरा के घर आशियाना ग्रीनवुड, जेडीए शूटिंग रेंज स्थित बैडमिंटन कोर्ट में संपन्न हुआ।

विभाग के निदेशक मुख्यालय बी एल सोनल ने बताया कि भारत सरकार की ‘‘बेटी-बचाओ, बेटी-बढ़ाओ’’ योजना को मूर्तरूप देने के उद्देश्य से जयपुर नगर मण्डल की प्रवर अधीक्षक प्रिंयका गुप्ता के नेतृत्व में पैरा ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता अवनी लेखरा को बधाई संदेश भेजने को आमजन के लिए सुलभ बनाने के उद्देश्य से मिशन की शुरूआत की। इस तरीके से 20 सितंबर सुबह 1 बजे हमें कुल 5678 ई-पोस्ट प्राप्त हुए जिन्हें प्रिंट करके हमने एक साथ उनकी इस एैतिहासिक जीत को जीवंत एवं यादगार बनाने के लिए विभाग की उपस्थिति में इस मुख्यालय का निदेशक होने के नाते व्यक्तिश: उपस्थित होकर ई-पोस्ट संदेश को वितरित किया है।

भारतीय डाक विभाग खेलों को बढ़ावा देता रहा है। प्रिंयका गुप्ता प्रवर अधीक्षक जयपुर नगर मण्डल ने बताया कि ई-पोस्ट से बधाई संदेश भेजने के लिए हमने हमार साॅफ्टवेयर में एड्रेस उपलब्ध करा दिया था, जिसमें कोई भी ग्राहक सीधे पोस्टऑफिस जाकर अवनी लेखरा के नाम सादे कागज या फिर अपने लेटर पैड या ग्रीटिंग कार्ड आदि पर अपने बधाई संदेश लिखकर 10 रुपए मात्र से अपने संदेश भेज सकते हैं, उसी के तहत अभी तक 5678 ई-पोस्ट बधाई संदेश प्राप्त हुए जिसका वितरण निदेशक बी एल सोनल द्वारा सीधे अवनी लेखरा को किया गया है।

कार्यक्रम के दौरान मालवीय नगर उपडाकघर पोस्टमास्टर, राकेश पारीक, पोस्टमैन नंदकिशोर, मीडिया सहायक विकास तिवारी, अवनी लेखरा की मां, सोसायटी मैनेजर, डाक मण्डल कार्यालय से अजय राजावत, मनीष सिंघल, हरीष सहित जयपुर नगर मण्डल की अधीक्षक प्रिंयक गुप्ता एवं निदेशक डाक सेवाएं बी एल सोनल मौजूद रहे।