देश के कई राज्यों में बिजली संकट की आहट शुरू, पीएम कार्यालय आज थर्मल पावर स्टेशनों पर कोल स्टॉक की समीक्षा करेगा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कुछ राज्यों में बिजली संकट की आहट शुरू हो गई है। देश के कई पावर प्लांट्स में 3 से 5 दिन का ही कोल स्टॉक बचा है। आशंका जताई जा रही है कि आगे हालात और बिगड़ सकते हैं।

इस बीच आज प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ थर्मल पावर स्टेशनों पर कोयले के स्टॉक की समीक्षा करेगा। इससे पहले बिजली मंत्रालय ने नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन और दामोदर वेली कॉर्पोरेशन को निर्देश दिए हैं कि वे दिल्ली में मांग के मुताबिक बिजली सप्लाई करना जारी रखें।

बिजली मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली की कंपनियों को उनकी मांग के मुताबिक ही बिजली दी जाएगी। पिछले 10 दिनों में दिल्ली डिस्कॉम की घोषित क्षमता के आधार पर बिजली मंत्रालय ने 10 अक्टूबर को 2021 को एनटीपीसी और डीवीसी को यह निर्देश जारी किए थे। इसका मतलब यह है कि दिल्ली को जितनी बिजली की जरूरत होगी, उतनी ही सप्लाई की जाएगी। इससे कम बिजली मिलने की शिकायत दूर होगी।

यह भी पढ़े-भारत-चीन के बीच सैन्य कमांडर स्तर पर 13वें दौरे की बातचीत बिना किसी नतीजे के ही समाप्त हो गई