जारी हुआ राधे श्याम का पोस्टर, प्रभास का देखिए ज़बरदस्त अंदाज़

तेलुगु सुपरस्टार प्रभास अब जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म राधे श्याम में एक बिल्कुल अलग तरीके की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म का टीजर 14 फरवरी को जारी किया गया है। फिल्म में प्रभास के अपोजिट पूजा हेगड़े नजर आएंगी। सुपरस्टार प्रभास ने फिल्म के नए पोस्टर को साझा करते हुए इसकी जानकारी दी। फिल्म के इस नए पोस्टर को चार भाषाओं में जारी किया गया हैं। पोस्टर्स को शेयर करते हुए प्रभास ने लिखा-मिलते हैं आप सबसे वेलेंटाइन्स डे वाले दिन!

फिल्म के इस नए पोस्टर में प्रभास एक बिल्डिंग के सामने टहलते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्टर पर लिखा है, ‘राधे श्याम 14 फरवरी को सुबह 09:18 पर। पोस्टर में प्रभास का अंदाज काफी कूल और इम्प्रेससिव है।

फिल्म राधे श्याम, राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित है एवं भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है।

फिल्म राधे श्याम को चार भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज किया जाएगा।