प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : राज्य स्तरीय शिकायत निराकरण समिति की बैठक

शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजन विशाल
शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजन विशाल

जयपुर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत फसल कटाई प्रयोगों पर एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी द्वारा लगायी गयी आपत्तियों के निस्तारण हेतु बीमा कम्पनी के प्रतिनिधियों एवं राज्य स्तरीय शिकायत निराकरण समिति के सदस्यों के साथ गुरुवार को पंत कृषि भवन के सभा कक्ष में शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजन विशाल की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय शिकायत निराकरण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शासन सचिव ने भीलवाड़ा जिले के रबी 2023-24 की फसल कटाई के 9 पटवार मंडलों के 33 फसल कटाई प्रयोगों की आपत्तियों के निस्तारण हेतु जिले के अधिकारियों एवं बीमा कम्पनी प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर योजना प्रावधान के अनुरूप कार्यवाही कर आपत्तियों का निस्तारण किया।

उन्होंने कहा कि फसल कटाई प्रयोगों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की गाईडलाईन के अनुसार पूरी ईमानदारी से समय पर संपादित करें। फसल कटाई प्रयोगो में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जायेगी। उल्लेखनीय है कि खरीफ 2023 के 1 हजार 700 करोड़ रूपये एवं रबी 2023-24 के 1 हजार 153 करोड़ रूपये के क्लेम पात्र फसल बीमा पॉलिसी धारक कृषकों को वितरित किये जा चुके हैं। किसानों के बकाया फसल बीमा क्लेम की राशि अतिशीघ्र किसानों को वितरित कर दी जायेगी। वर्तमान सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत कृषकों को अब तक लगभग 3 हजार 670 करोड़ रूपये की राशि वितरित की जा चुकी है।

बैठक में आयुक्त कृषि चिन्मयी गोपाल, अतिरिक्त निदेशक कृषि (आदान) गोपाल लाल, अतिरिक्त निदेशक उद्यान अतर सिंह मीणा, अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड भीलवाड़ा इन्द्र कुमार संचेती, संयुक्त निदेशक कृषि (फसल बीमा) डॉ जगदेव सिंह, संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) भीलवाड़ा विनोद कुमार जैन, उप निदेशक (फसल बीमा) डॉ राम दयाल, संयुक्त निदेशक राजस्व (भीलवाड़ा) भूरा लाल सुथार सहित विभागीय अधिकारी और इन्श्योरेन्स कम्पनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।