
अनुपम खैर और विवेक अग्निहोत्री को घेरने की कोशिश
अपने बयानों की वजह से अक्सर विवादों में रहने वाले दिग्गज अभिनेता प्रकाश राज अनुपम खैर और विवेक अग्निहोत्री पर दिए गए बयान को लेकर फिर विवादों में हैं। इस बार उन्होंने डॉलर के मुकाबले गिरते हुए रुपए की कीमत पर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट के जरिए उन्होंने बॉलीवुड के कई दिग्गजों को घेरते हुए रुपए की गिरती हुई साख पर चुप्पी लगाने पर सवाल उठाए हैं।

दरअसल, सोशल मीडिया पर अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री, शिल्पा शेट्टी, जूही चावला जैसे सितारों के कुछ पुराने ट्वीट वायरल हो रहे हैं, जो साल 2012-2013 के समय के हैं। जब यूपीए (कांग्रेस और सहयोगी दल) की सरकार थी। इन ट्वीट्स में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत की वजह से सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं। उन दिनों अनुपम खेर ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था, सब कबुछ गिर रहा है। रुपए की कीमत और इंसान की कीमत। हम उस देश के वासी हैं, जिस देश में गंगा रोती है।
विवेक अग्निहोत्री ने साल 2012 में एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, दुआ है कि आपकी खुशी पेट्रोल की कीमतों की तरह बढ़े, आपकी मुसीबतें भारतीय रुपये की तरह गिरे और हर्ष से आपका दिल ऐसे भरे जैसे भारत में भ्रष्टाचार। वहीं, जूही चावला ने 21 अगस्त 2013 में सरकार के खिलाफ ट्वीट करते हुए लिखा था, थैंक्स गॉड। अपुन के अंडरवियर का नाम ‘डॉलरÓ है। रुपया होता तो बार-बार गिरता रहता। हालांकि, अभिनेत्री अपना यह ट्वीट डिलीट कर चुकी हैं।

इनके अलावा, अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा था, अंग्रेजी डिक्शनरी में एक नया शब्द जुड़ गया है- रुपीड। यह एक वर्ब है जिसका अर्थ है, नीचे गिर जाना। प्रकाश राज ने इन तमाम सितारों के पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिसके साथ अभिनेता ने इन सितारों पर तंज मारते हुए लिखा है, एक समय था जब हमारे देश में ऐसा होता था। इसके साथ ही प्रकाश राज ने सिर्फ पूछ रहा हूं का हैशटैग भी दिया है।
यह भी पढ़ें : आईबी की रिपोर्ट -आतंकियों के निशाने पर हैं बिहार के भाजपा नेता