अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 30 रूपये पेट्रोल-डीजल प्रति क्रूड ऑयल के दाम कम करे मोदी सरकार: प्रतापसिंह खाचरियावास

जयपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने संवाद दाताओं से वार्ता करते हुये कहा कि राजस्थान के भाजपा नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। केन्द्र की मोदी सरकार ने महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी को दूर करने के लिये कोई काम नहीं किया। पूरे देश में केन्द्र की भाजपा सरकार के झूठ, फरेब और धोखे से हर आदमी दुखी और परेशान है। अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम 80 डॉलर प्रति बैरल है परन्तु हमारे देश में पेट्रोल 108 रू. लीटर बिक रहा है।

केन्द्र सरकार यदि ईमानदारी रखे तो पेट्रोल और डीजल 70 रू. लीटर तुरन्त प्रभाव से आ सकते हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समय अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम 130 डॉलर प्रति बैरल थे, तब पेट्रोल-डीजल के दाम 70 रू. से कम थे। आज जब क्रूड ऑयल सस्ता हो गया है, तब 100 रूपये से ज्यादा पेट्रोल-डीजल के दाम भारत में है। केन्द्र की मोदी सरकार जनता की पीठ में खंजर मार रही है, तुरन्त प्रभाव से 30 रू. पेट्रोल-डीजल पर कम किये जा सकते हैं। मोदी सरकार अब जब क्रूड ऑयल सस्ता हो रहा है तो पेट्रोल-डीजल के दाम घटा नहीं रही हैं।

खाचरियावास ने कहा कि खाद्य वस्तुयें महंगी हो गई, जनता की सुनने वाला कोई नहीं है, राजस्थान में भाजपा विपक्ष की भूमिका निभा नहीं पाई। प्रदेश की भाजपा नेताओं को कांग्रेस के घर में झांकने की बजाय मोदी सरकार के पापों को कम करके जनहित के कामों का हिसाब देना चाहिये। आटा, दाल, चावल, दही, छाछ, मैदा, सूजी, मेडिकल सेवाओं, शिक्षा के क्षेत्र में जीएसटी लगाकर केन्द्र सरकार जनता को लूट रही है, उसे तुरन्त महंगाई के मुददे पर जबाव देना चाहिये।