प्रतीक बब्बर ने कहा-सुशांत सिंह बेहद गर्मजोशी, फन लविंग और आसानी से बात करने वाले व्यक्ति थे

सुशांत सिंह राजपूत की फस्र्ट डेथ एनिवर्सरी से पहले, उनकी फिल्म छिछोरे के को-स्टार प्रतीक बब्बर ने सेट पर सुशांत के साथ बिताए समय को याद किया। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि सुशांत एक मिलनसार व्यक्ति थे, लेकिन कभी-कभार अपनी ही दुनिया में चले जाते थे। प्रतीक ने आगे कहा कि सुशांत का अपना एक अलग औरा था, जो बॉलीवुड एक्टर्स के बीच असामान्य था।

प्रतीक ने बताया, सुशांत और मुझमें अच्छी जान पहचान थी, हम इवेंट्स में एक-दूसरे से टकराते रहते थे। मैंने उन्हें एक-दो बार जिम में भी देखा था। तब मैंने नोटिस किया था कि सुशांत के पास एक औरा था, जो बिजनेस में किसी और के पास नहीं था। वो यूनीक थे और सबसे अलग दिखते थे।

प्रतीक ने आगे बताया, वो एक बेहद गर्मजोशी, फन लविंग और आसानी से बात करने वाले व्यक्ति थे। लेकिन वो कभी-कभी अपनी दुनिया में भी चले जाते थे। सुशांत को बातचीत करना पसंद था, इतना ही नहीं वो हमेशा सेट पर अच्छा समय बिताने की कोशिश करते थे, लेकिन वो हमेशा इस बात का भी ध्यान रखते थे कि दूसरे लोग भी मजा कर रहे हों।

यह भी पढ़ें-एक्टर हर्षवर्धन ने कंफर्म किया, कहा-विक्की और कटरीना दोनों रिलेशनशिप में है