
जयपुर
एयु बैंक जयपुर मैराथन के लिए ट्रेनिंग कैंपस से रविवार को जयपुर के 6 अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया गया। सर्द सुबह भी नहीं रोक पायी जयपुराइट्स के इस जज़्बे को जिसके चलते प्रतिभागी पूरे जोश के साथ इस ट्रेनिंग और रनिग टिप्स कैम्प में भाग लेने सुबह तड़के ही भारी मात्रा में पहुंचने लगे, उनका जोश देखते ही बन रहा था। एयू बैंक जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि जयपुराइट्स ने जयपुर रनर्स टीम के साथ री बिल्ट, एक्सट्रीम स्पोर्ट्स, रॉयल राजस्थान रनर्स, जोशीले रनर्स की टीमों के साथ प्रैक्टिस करी। ये कैंप विद्याधर नगर स्टेडियम में वैशाली नगर में एक्सट्रीम स्पोर्ट्स क्लब में निर्माण नगर में श्याम नगर पुलिस थाने के पीछे पार्क में रिद्धि सिद्धि, गोपालपुरा जवाहर सर्कल और सेंट्रल पार्क, झंडे के पास रोजाना सुबह 1 घंटे तक एक महीन आयोजित किये जाएगे। गौरतलब है कि एयु बैंक जयपुर मैराथन संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क की ओर से 2 फरवरी 2020 को 11वीं बार गुलाबी शहर के जयपुराइट्स देश और विदेश के अनेक धावकों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए दौडऩे का मौका देगी। एयु बैंक जयपुर मैराथन के इस सीजन की थीम ‘रीजन टू सेलिब्रेट’ रखी गयी है। राजधानी जयपुर में एयू बैंक जयपुर मैराथन को लेकर गतिविधियां आरंभ हो चुकी है।