
राजस्थान में प्री-मानसून ने दस्तक दे दी है। बारिश का दौर शुरू हो गया है। जयपुर में आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तेज आंधी के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग ने इस सप्ताह सभी सातों दिन राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में प्री-मानसून की बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम के इस बदलाव से राज्य में थोड़ा तापमान नीचे आएगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
प्रदेश के मौसम की बात करें तो आज राजधानी जयपुर में सुबह मौसम साफ रहा, लेकिन 12 बजे से बादल छाने लगे और आंधी चलनी शुरू हो गई। कुछ देर में आंधी के साथ तेज बारिश होने लगी।
जयपुर में परकोटा क्षेत्र के अलावा मालवीय नगर, टोंक रोड, जेएलएन मार्ग, सी-स्कीम, रामगढ़ मोड़, विद्याधर नगर सहित कई जगह करीब 10-15 मिनट तक बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। तापमान गिरने से लोगों को राहत मिली।

इसी तरह गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर क्षेत्र में सुबह से आसमान में बादल छाये हुए हैं। बीती रात सबसे कम तापमान टोंक में 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसी तरह सीकर, झुंझुनूं, अलवर, धौलपुर सहित अन्य शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री से भी कम रहा।