
चूरू। जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा ने सभी नगर निकाय अधिकारियों एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान से संबद्ध जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा है कि वे प्रशासन शहरों के संग अभियान की समुचित पूर्व तैयारी सुनिश्चित करें और यह देखें कि अधिक से अधिक नागरिक इन शिविरों में लाभान्वित हो।
जिला कलक्टर बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में इस संबंध में आयोजित बैठक में प्रशासन शहरोंं के संग अभियान को लेकर विचार-विमर्श कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिविरों के कार्यक्रम तथा शिविरों में होने वाले कार्यों को लेकर विभिन्न माध्यमों से समुचित प्रचार-प्रसार करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अभियान की जानकारी पहुंचे और वे अभियान का पूरा लाभ उठा सकें।

उन्होंने बिजली, पानी अधिकारियों से कहा कि वे लोगों की समस्याओं का निरंतर निराकरण करें ताकि उन्हें अभियान में अपनी समस्या लेकर आने की जरूरत नहीं पड़े। अभियान में किए जाने वाले कार्यों को लेकर भी तैयारी सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी नगर निकाय अधिकारियों से कहा कि शहरों में पानी भरने की समस्या लगभग सभी जगह एक जैसी है।
इसलिए सभी नगर निकाय गिनाणियों की समस्या एवं समाधान पर एक रिपोर्ट दस दिन में तैयार करके प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग यह भी एक्सरसाइज कर लें कि किस शिविर में कौन अधिकारी, कर्मचारी रहेंगे ताकि समय पर किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
कलक्टर ने सानिवि एक्सईएन बीएल सोनी से कहा कि वे सभी शहरों में सड़कों के बारे में एक रिपोर्ट एवं एक्शन प्लान बनाकर दें कि कौनसी सड़कें सानिवि की हैं तथा कौनसी सड़कें नगर निकाय की है तथा सानिवि की सड़कों का रिपेयर कब-कैसे किया जाएगा। जिला कलक्टर ने नगर निकाय अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार लोगों को शिविरों में पट्टे बांटने के लिए पूर्व तैयारी सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी शिविरों का समुचित प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें।
इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम, एएसपी योगेंद्र फौजदार, डिस्कॉम एसई के के कस्वां, पीएमओ डॉ एफएच गौरी, पीएचईडी एसई जेआर नायक, सीपीओ जगदीश जांगिड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया सहित सभी नगर निकाय अधिकारी एवं विभागीय अधिकारीगण मौजूद थे।
यह भी पढ़ें-लोक देवता बाबा रामदेव की जयंती मनाई