129 नगरीय निकायों व पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव करवाने की तैयारी

जयपुर। प्रदेश की 129 नगरीय और पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव जल्द कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग इसके लिए तैयारियां आरम्भ कर चुका हैं और अब जिला कलक्टरों को इसके लिए आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं। आयोग ने हाल ही में जिला कलक्टरों को एक पत्र लिखकर 129 नगरीय और पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव करवाने के लिए जरुरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

प्रदेश के 129 निकायों का कार्यकाल अगस्त में पूरा हो चुका है। इसी तरह पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव में 1100 की जगह 900 मतदाता एक बूथ पर मतदान कर सकेंगे। जिला परिषद के चुनाव के लिए कलक्टरों को आरओ नियुक्त किया हुआ है। अब एआरओ की नियुक्ति कलक्टर के प्रस्तावों के आधार पर की जाएगी। पंचायतीराज के चुनाव ईवीएम की उपलब्धता के आधार पर ईवीएम से कराए जाएंगे। साथ ही कोरोना गाइडलाइन की पालना करना सभी के लिए अनिवार्य होगा।

यह चुनाव 6 से 8 चरण में कराए जाने की उम्मीद है। पिछली बार सामान्य परिस्थिति में ही आयोग को तीन चरण में चुनाव कराने पड़े। कोरोना के बढ़ते प्रकोप से मतदाताओं को बचाने के लिए निर्वाचन आयोग ने इस बार मतदान केन्द्रों की संख्या में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। गत चुनाव में 11 सौ मतदाताओं पर एक मतदान केन्द्र बनाया गया।

नतीजतन करीब साढ़े 36 हजार मतदान केन्द्र खोले गए। इस बार प्रत्येक केन्द्र पर मतदाताओं की संख्या घटाकर 850 से 900 की गई है। इसकी वजह से करीब 50 से 55 हजार मतदान केन्द्र खोलने पड़ेगे।