जैनों की फागुन फेरी को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से शुरू

जयपुर। श्री सिद्धाचल पालीताणा सिद्धगिरीराज की पैदल भाव यात्रा जोधपुर में निकलने वाली जैनों की फागुन फेरी को लेकर श्री मुनिसुव्रत पुण्य रेखा महिला मंडल जोधपुर की ओर से तैयारियां का भव्य अंजाम दिया जा रहा है।

जानकारी देते हुए जैन गौरव महासमिति के जिला महासचिव धनराज नायकिया व महिला मंडल अध्यक्षा कोकिला किरण जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि जैनों के महान तीर्थ लीताना पर फागुन सुदी तेरस को करोड़ों मुनिराजों के मोक्षगमन स्मरणार्थ सिद्धगिरीराज पर फागण फेरी के रूप में पैदल यात्रा निकाली जाती है।

इसी पुण्य स्मृति को लेकर जोधपुर हाउसिंग बोर्ड 18 सेक्टर स्थित श्री मुनिसुव्रत जैन मंदिर से 7 मार्च को गाजे-बाजे के साथ नगर में विराजित साधु साध्वी श्रावक श्राविकाओं के निध्य में गुरौं का तालाब स्थित चिंतामणि पारसनाथ मंदिर तक सिद्धाचल पैदल यात्रा जैनों की फागन फेरी भव्य रुप से निकाली जाएगी ।

भाव यात्रा संयोजक सीमा जैन ने बताया कि फागुन फैरी भाव यात्रा को लेकर समस्त जैन समुदाय में तैयारियां जोर जोर से चल रही है इस यात्रा में भाग लेने वाले यात्री व्यवस्था हेतु अपना अग्रीम नामांकन महिला मंडल के पास लिखवाने का अनुरोध किया गया।

जैनों की फागुन फेरी तैयारियां को लेकर बाबूलाल लोढ़ा राजेश जैन भगवान कोठारी नजीभाई विनायका चिरंजीलाल टाटिया सुरेंद्र जैन लीला मालू उगम कंवर सीमा जैन निर्मला मोहन कंवर मधु भंसाली सुंदरकंवर उर्मिला चंद्रा रतन लीला भंडारी सुशीला आशा इंदिरा दौलत कंवर मंजू सिंघवी सहित अन्य कई श्रावक श्राविका महिला मंडल सदस्य तैयारियों का भव्य रूप देने में लगे हुए हैं।