गुर्जर आंदोलन के अल्टीमेटम पर राज्य सरकार की तैयारी शुरू, एडीजी जोसेफ और आईजी जैदी पहुंचे बयाना

भरतपुर। एक नवम्बर से गुर्जर आंदोलन के अल्टीमेटम को देखते हुए राज्य सरकार ने भी तैयारी शुरू कर दी है। एडीजी (विजिलेंस) बीजू जॉर्ज जोसेफ व आईजी (विजिलेंस) हैदर अली जैदी शनिवार को बयाना पहुंचे और गुर्जर नेताओं से मुलाकात कर सरकार का पक्ष रखा। पुलिस अफसरों ने कर्नल बैंसला गुट के विरोधी व पक्ष के नेताओं से संपर्क साधा है।

इधर, सूत्रों के अनुसार गुर्जर नेताओं ने अफसरों से मांगे पूरी करने को लेकर जोर डाला है। रेस्ट हाउस में मुलाकात के बाद जैदी कुछ अन्य नेताओं से मिलने फील्ड में भी गए। अफसरों की गुर्जर नेताओं से मुलाकात को गोपनीय रखा जा रहा है। गुर्जर नेताओं से अधिकारियों की मुलाकात आज भी जारी रह सकती है।

मीडिया को दूर रखा गया। पुलिस-प्रशासन के स्थानीय अधिकारी भी मामले में कुछ भी बताने से बच रहे हैं। उधर, पुलिस के माध्यम से सरकार की आंदोलन को कंट्रोल करने की कवायद पर गुर्जर समाज में नाराजगी जताई है। गौरतलब है कि 17 अक्टूबर को बयाना के अड्डा गांव में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की मौजूदगी में हुई गुर्जर महापंचायत में एक नवम्बर से आंदोलन का अल्टीमेटम दिया गया था।

मांगों को पूरा करने को कहा

पुलिस अफसरों से मुलाकात करने वाले गुर्जर नेताओं ने बताया कि पुलिस अफसरों ने मुलाकात में सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि सरकार समाज की मांगों पर गंभीर है, लेकिन संवैधानिक रुप से मांगों को पूरा करने में कुछ समय लग सकता है। ऐसे में गुर्जर समाज को धैर्य से काम लेना चाहिए और आंदोलन जैसे कदम से बचना चाहिए। इस पर गुर्जर नेताओं ने कहा कि सरकार समाज की मांगों को पूरा कर दे तो आंदोलन जैसी नौबत ही नहीं आएगी।