
क्रिकेट फैंस लंबे समय बाद अहमदाबाद में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा में मैच का आनंद ले पाएंगे। आज से यहां भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच का आगाज होगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस नवनिर्मित स्टेडियम का उद्घाटन किया।
उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन जय शाह ने राष्ट्रपति कोविंद को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, खेल और युवा मंत्री किरण रिजिजू, उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल, गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व उपप्रमुख और वर्तमान उपप्रमुख धनराज नथवाणी मौजूद हैं।
मोटेरा स्टेडियम के बिलकुल बगल में 251 करोड़ रुपए की लागत से दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी बनाया जाएगा। क्रिकेट के साथ-साथ ही जो दुनिया की दूसरी बड़ी स्पोर्ट्स हैं, उनको भी इस कॉम्प्लेक्स में शामिल किया जाएगा।

इसमें फुटबॉल, हॉकी समेत सभी इंडोर गेम्स शामिल होंगे। इस कॉम्प्लेक्स में 10 से 12 हजार की क्षमता होगी। साथ ही स्वीमिंग पूल की व्यवस्था भी होगी। इसमें स्टुडेंट्स के रहने की व्यवस्था होगी। पीएम मोदी ने गुजरात को देश का ग्रोथ इंजन बनाया। युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए जो व्यवस्थाएं की, उसको स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से बढ़ावा मिलेगा।
खेलो इंडिया और फिट इंडिया का पैरेलल इवेंट चला रहे हैं। इसमें ओलिंपिक समेत तमाम बड़े इवेंट्स में भारत का प्रदर्शन कैसे सुधरे इस पर फोकस कर रहे हैं। वहीं, फिट इंडिया से देश के युवा फिट कैसे रहें इस पर ध्यान दे रहा है। हम युवाओं को आगे बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें-भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच आज से, डे-नाइट होगा मैच