
ईरान में हुए राष्ट्रपति चुनाव के साथ ही बयानबाजी शुरु हो गई है। एक दूसरे के प्रतिद्विंद्वि देश इजरायल ओर ईरान के बीच तनातनी शुरु हो गई है। इब्राहिम रईसी के राष्ट्रपति चुने जाने से इसराइल ने गहीर चिंता व्यक्त की है। इसराइल ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को ईरान के नए राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के चुनाव पर गहरी चिंता करनी चाहिए।
इसराइल के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लियोर हाइयात ने कहा है कि रईसी अब तक ईरान के सबसे कट्टरपंथी राष्ट्रपति हैं। उन्होंने चेतावनी दी की नए नेता ईरान की परमाणु गतिविधियों को बढ़ावा देंगे। इब्राहिम रईसी को शनिवार को ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में विजेता घोषित किया गया है।
कई लोगों का मानना है कि ईरानी चुनावों की दौड़ को इस तरह डिजाइन किया गया था कि उन्हें बढ़त हासिल थी। रईसी अगस्त में ईरान के राष्ट्रपति का पद संभालेंगे। वो ईरान के शीर्ष जज हैं और अति रूढि़वादी विचारों के हैं. वो राजनीतिक क़ैदियों को मौत की सज़ा दिए जाने के फ़ैसलों से जुड़े रहे हैं और उन पर अमेरिकी प्रतिबंध लागू हैं।