
बारां। बड़ौदा राजस्थान क्षे़त्रीय ग्रामीण बैंक के नौवें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मे आज दिनांक 01.01.2021 को बैंक के वैशाली नगर,अजमेर स्थित प्रधान कार्यालय मे प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया गया, जिसमें बैंक अध्यक्ष आर.सी गग्गड़ द्वारा बैंक की व्यावसायिक उपलब्धियों के साथ ग्राहक सेवा व व्यवसाय विस्तार हेतु किये जा रहे नवाचारों के बारे मे जानकारी दी गई ।
गग्गड़ द्वारा बताया गया कि वर्तमान मे बैंक राजस्थान राज्य के 21 जिलों मे 858 शाखाओं, 1 विस्तार पटल एवं 4311 बैक मित्रोंव 56 ऑनसाइट ATMs के विस्तृत नेटवर्क के साथ ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लगभग 1 करोड़ ग्राहकों को सेवाएं दे रहा है।
बैंक का व्यवसाय मार्च20 मे रु 30821 करोड़ था जो बढकर दिनांक 31.12.2020 को रु 34323 करोड़ हो गया है। मार्च20 मे बैंक का शुद्ध लाभ 138.43 करोड़ रहा था ।चालू वित्तीय वर्ष मे सितंबर,20 अर्द्धवर्ष का शुद्ध लाभ 93.83 करोड़ रहा|
इस महामारी के दौरान व्यापारियों, उद्योग धंधो की वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु BRKGB- GECL तथा BRKGB – CECL योजना मे ऋण वितरित किया गया है इसके अतिरिक्त किसान क्रेडिट कार्ड धारको तथा महिला स्वयं सहायता समूहो को भी आपातकालीन ऋण सुविधाए उपलब्ध करवाई गयी है ।हमारे बैंक ने विभिन्न MSME और खुदरा ग्राहकों के लिए ब्याज दर को कम किया और भारत सरकार व RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार स्थगन अवधि को भी बढ़ाया|
कोविड़ महामारी की दुष्कर अवधि मे बैंक द्वारा ग्राहक हित मे किए गए कार्यो का वर्णन करते हुए बताया कि बैंक द्वारा इस अवधि मे शाखाओं एवं बैंक मित्रो के विस्तृत नेटवर्क द्वारा निर्बाध रूप से बैंकिंग सेवाएँ दी गयी है और अधिक से अधिक ग्राहको को सामाजिक सुरक्षा योजनाओ से जोड़कर लाभान्वित किया गया है |
बैंक द्वारा ग्राहको को राहत देते हुए इस अवधि मे न्यूनतम बैलेन्स चार्ज एवं अन्य चार्ज भी वसूल नहीं किए गए । ग्राहको को कॉन्टैक्ट लैस बैंकिंग हेतु डिजिटल माध्यम से लेन-देन करने के लिए प्रेरित किया गया है तथा 3 Mobile ATM VAN के माध्यम से कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों मे आम जन को समस्त सावधानी व सुरक्षामानको की अनुपलना के साथ बैंकिंग सुविधाएं प्रदान की गयी है। बैंक द्वारा इस अवधि के दौरान विभिन्न डीबीटी (पीएमजीकेवाई, किसान सम्मान निधि योजना आदि ) का भुगतान समयबद्ध रूप से किया गया|
गग्गड़ ने जानकारी दी कि बैंक के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मे कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिसमे इस उपलक्ष्य पर बैंक द्वारा विभिन्न शाखाओं मे ग्राहकों व आमजन को “मास्क” वितरित किए जाएंगे एवं आगामी दिनों मे “मेगा ऋण वितरण दिवस”, “विशेष वसूली दिवस”, “सामाजिक सुरक्षा दिवस” इत्यादि भी आयोजित किए जाएँगे । बैंक द्वारा कृषकों एवं व्यापारियों को विभिन्न ऋण योजनाओं मे तथा आवास, वाहन, व्यक्तिगत ऋण, एसएचजी, मुद्रा योजना तथा एसएमई ऋण आकर्षक ब्याज दरों पर स्वीकृत किये जा रहे है|
बैंक भारत सरकार की वित्तीय समावेशन योजनांतर्गत अहम भूमिका निभाते हुए उत्कृष्ट कार्य कर रहा है एवं ग्राहकों को विभिन्न डिजिटल बैंकिंग के माध्यम जैसे मोबाईल बैंकिग एप्लीकेशन M-Connect, UPI-2.0, BHIM, USSD, ई-कामर्स पोर्टल पर लेन देन की सुविधा, एस.एम.एस द्वारा ग्रीन पिन प्राप्त करना इसके अलावा ग्राहक टाल फ्री नं. 888 009 4411 पर मिस काल द्वारा अपने खातों के शेष की जानकारी प्राप्त करने की सुविधा दे रहे है | ग्राहकों को उनके खातों का स्टेटमेंट मासिक आधार पर उनकी ईमेल पर उपलब्ध करवाया जा रहा है।
गग्गड ने आगे बताया कि उत्कृष्ट सेवाओं/कार्यो हेतु लगातार पांचवे वर्ष बैंक को भारतीय बैंक संघ द्वारा “Technology bank of the Year” पुरस्कार तथा वित्तीय समावेशन मे उल्लेखनीय कार्यो हेतु IBA द्वारा “Best Digital Financial Inclusion Initiative amongst RRBs” के पुरस्कार द्वारा अलंकृत किया गया है|। अटल पेंशन योजना मे उल्लेखनीय कार्यों हेतु चालू वित्तीय वर्ष में बैंक को 11 राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हुए है|
बारां क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र का कुल व्यवसाय रु. 2456 करोड़ है जिसमें रु. 1400 करोड़ की जमाएँ व रु. 1056 करोड़ का अग्रिम है | क्षेत्र भारत सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत अपना सक्रिय योगदान दे रहा है तथा अब तक दोनों जिलों में जनधन योजना के तहत 480062 खाते खोले जा चुके हैं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 136696, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 41762 व अटल पेंशन योजना के तहत 21147 व्यक्तियों को नामांकित किया जा चुका है तथा बैंक स्तर पर उक्त तीनों योजनाओं में सभी 12 क्षेत्रों में प्रथम स्थान पर है | सुरक्षा बीमा योजना के तहत 38 खाताधारकों व जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 148 खाताधारकों सहित कुल 186 बीमा दावों में रु. 3.72 करोड़ की क्लेम राशि दिलवाई जा चुकी है |