
जयपुर में 21 अक्टूबर को होगा जेपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता होगी अक्टूबर माह में
जयपुर : जाट प्रीमियर लीग आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 2nd की प्रेस वार्ता पिंक सीटी प्रेस क्लब में आयोजित की गई जेपीएल आयोजन समिति के चेयरमैन विक्रम सिंह चौधरी की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता रखी गई विक्रम चौधरी ने बताया की प्रदेश ही नहीं अन्य राज्य के खिलाड़ी भाग लेंगे और जाट प्रीमियर लीग जयपुर में आयोजित होगा जिसमें समाज के कई वरिष्ठ लोग भी मोज़ूद रहेंगे जीते हुए खिलाड़ियों को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जाएगा जाट प्रीमियर लीग IPL की तर्ज़ पर होगा 21 अक्टूबर से जाट प्रीमियर लीग की शुरुआत की जायेगी ओर 29 अक्टूबर को फाइनल मेच के साथ समापन किया जाएगा जाट प्रीमियर लीग में 16 टीमे भाग लेगी राजस्थान ही अन्य प्रदेश के खिलाड़ी भाग लेंगे प्रदीप चौधरी ने बताया की जाट प्रीमियर लीग का प्रमुख उद्देश्य जाट खिलाड़ियों को IPL जैसे मेचों में खेलने का मोका मिलेगा इस मोके पर बिर्जेश चौधरी,एड प्रांजल सिंह,डॉ अशोक चौधरी,प्रमोद नला आदि मोज़ूद रहे