19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में 45.50 रूपए कटौती की गई

केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर को लेकर थोड़ी राहत दी है। सरकार ने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 45.50 रुपए कटौती की है। नए रेट एक मई से लागू हो गए हैं।

14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि पिछले महीने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 10 रुपए की कटौती की गई थी।

19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर 45.50 रुपए सस्ता होकर 1595.50 का हो गया है। उसी तरह मुंबई का रेट अब 1545.00 रुपए प्रति सिलिंडर हो गया है।

नवंबर में दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 594 रुपए थी। 1 दिसंबर को इसकी कीमत बढ़कर 644 रुपए हो गई थी। 15 दिसंबर को 50 रुपए की बढ़ोतरी के साथ इसकी कीमत 694 रुपए हो गई। 4 फरवरी को कीमत 25 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 719 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई।

यह भी पढ़ें-आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा-अच्छे मानसून की उम्मीदों से गांवों की मांग में मजबूती बनी रहेगी