जेपीआईएस में प्राथमिक छात्र परिषद के चुनाव संपन्न

जेपीआईएस
जेपीआईएस

जयपुर। जय पेड़ीवाल इंटरनेशनल स्कूल महापुरा के प्रांगण में 2024-25 सत्र के लिए प्राथमिक छात्र परिषद के चुनाव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कम उम्र से ही बच्चों को सशक्त बनाना और उन्हें नेतृत्व के लिए तैयार करना था। कक्षा 5 के चयनित छात्र-छात्राओं को उनकी योग्यता के अनुसार पद प्रदान किए गये एवं उनके पदों के अनुसार बैज से अंलकृत किया गया।

जेपीआईएस
जेपीआईएस

छात्र परिषद ने अपने कार्यों का बेहतर प्रदर्शन करने और विद्यालय का नाम ऊंचा रखने की शपथ ली साथ ही अपनी अधिकारिक भूमिकाएं और जिम्मेदारियां लेने के बारे में प्रेरक भाषण दिए। चयनित छात्रों ने छात्र निकाय के हितों और जरूरतों का प्रतिनिधित्व करने और छात्र समुदाय के लिए प्रेरणास्त्रोत बनने की प्रतिबद्धता जताई। यह कार्यक्रम उनकी शैक्षिक यात्रा में एक मील का पत्थर है जो उन्हें देश के भावी नेता बनने का मार्ग प्रशस्त करता है।

जेपीआईएस
जेपीआईएस

जय पेड़ीवाल ग्रुप ऑफ स्कूल की चेयरपर्सन डॉ. जय पेड़ीवाल ने अपने सम्बोधन में नव निर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि कक्षा 5 के चयनित लीडर्स संगठित होकर मेहनत से काम करने का उदाहरण प्रस्तुत करें। साथ ही सकारात्मक शिक्षण वातावरण बनाने में योगदान प्रदान करें।