कठपुतली कलाकारों से रूबरू हुए प्रधानमंत्री मोदी

जयपुर। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को भारत खिलौना मेला 2021 का उद्घाटन किया। इसमें प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के कठपुतली कलाकारों से रूबरू हुए। शनिवार से आरंभ हुआ यह मेला 2 मार्च तक चलेगा।

जयपुर के कठपुतली नगर की विमला देवी भाट ने जब प्रधानमंत्री से कहा कि उन्होंने मास्क लगी हुई कठपुतलियां तैयार की हैं तो प्रधानमंत्री ने इस पर प्रसन्नता जाहिर की और प्रदेश के कठपुतली कलाकारों के समय के साथ कला में नवाचार करने के सुझाव दिए।

भाट ने प्रधानमंत्री को बताया कि वे आडू की लकड़ी से कठपुतलियों का निर्माण करती हैं। लकड़ी को छीलकर उस पर पेंट करती हैं। उसके बाद कठपुतली को लहरिया, बंधेज और चूंदड़ी के परिधान पहनाकर तैयार करती हैं। इंडिया टॉय फेयर में 15 कठपुतली कलाकार भाग ले रहे हैं।