
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे। 31 जुलाई को अनलॉक फेज-2 खत्म हो रहा है। आज की बैठक में कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए अनलॉक-3 पर चर्चा हो सकती है। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन के मौजूद रहने की भी उम्मीद है।

यह भी पढ़ें-बसपा के 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय के खिलाफ हाईकोर्ट में सुनवाई आज
4 महीने में मुख्यमंत्रियों के साथ मोदी की 8वीं मीटिंग
राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग के अलावा मोदी ने 19 जुलाई को 7 राज्यों- बिहार, असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात कर कोरोना और बाढ़ के हालात पर चर्चा की थी। प्रधानमंत्री की आज मुख्यमंत्रियों के साथ 4 महीने में 8वीं मीटिंग होगी।