
ब्रासीलिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्राजील की यादगार यात्रा रियो डी जेनेरियो में सफल 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन और ब्रासीलिया की राजकीय यात्रा के साथ पूरी हुई। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पोस्ट पर यह जानकारी साझा की। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच देशों की यात्रा के अंतिम चरण में विमान से अफ्रीकी देश नामीबिया के लिए रवाना हो गए।
Highlights from the programmes in Brasilia.
May India-Brazil friendship keep getting stronger and stronger! pic.twitter.com/NL1WAwAhW8
— Narendra Modi (@narendramodi) July 9, 2025
ब्राजील के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष तीन समझौतों पर हस्ताक्षर
विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) पी कुमारन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ब्राजील की यात्रा पर पत्रकारों को बताया कि प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद सहमति पत्रों और समझौतों का आदान-प्रदान हुआ। ब्राजील के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए और उनका आदान-प्रदान किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी को ब्राजील को सर्वोच्च नागरिक सम्मान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ब्राजील के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ से ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा द्वारा यह सम्मान उनकी ब्राजील यात्रा के दौरान प्रदान किया गया। सम्मानित किए जाने पर केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसे देशवासियों के लिए अत्यंत गर्व का क्षण बताया। प्रधानमंत्री मोदी को
पुरी ने एक्स पोस्ट शेयर कर दी जनकारी
अद्वितीय….
दुनिया के 26वें देश के सर्वोच्च सम्मान, ब्राजील के ‘The Grand Collar of the National Order of the Southern Cross’ से सम्मानित होने पर विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता PM @narendramodi जी को हार्दिक बधाई!
विश्व के किसी भी लोकतांत्रिक देश के कार्यकारी प्रमुख को इतने… pic.twitter.com/3fR5qB1y4S
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) July 9, 2025
पुरी ने मंगलवार को एक्स पोस्ट में उन सभी 26 देशों की सूची भी साझा की जहां प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान मिला है। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं और अब तक 26 देश उनको अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाज़ चुके हैं, जो किसी भी लोकतांत्रिक देश के कार्यकारी प्रमुख के लिए एक अनूठी उपलब्धि है।उन्होंने लिखा कि दुनिया के 26वें देश के सर्वोच्च सम्मान ब्राजील के ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ से सम्मानित होने पर प्रधानमंत्री मोदी को हार्दिक बधाई! यह सम्मान न केवल उनकी दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता को मान्यता देता है, बल्कि हर एक भारतीय के लिए गर्व का पल है। उन्होंने कहा कि शायद ही किसी और लोकतांत्रिक देश के कार्यकारी प्रमुख को इतने देशों के सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्राप्त हुए होंगे। पुरी ने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत न केवल एक आर्थिक महाशक्ति बनेगा, बल्कि विश्व शांति स्थापित करने की दिशा में भी अहम भूमिका निभाएगा।